Reports -1998 to 2010

Heading 1
I'm a paragraph. Click here to add your own text and edit me. It's easy.
1998- 2000 के विशेष कार्यों की झलक
श्रीमती प्रेमा पंसारी ने अपने कार्यकाल में निम्नलिखित कार्य किए ----
*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मुख पत्रिका 'संकल्प' की शुरुआत।
*संपूर्ण भारत वर्ष की महिला समिति के सदस्यों को एकरूपता प्रदान करने हेतु एक जैसे बेज उपलब्ध करवाए।
*उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्यों के नाम, पतों की प्रादेशिका निर्देशिका का प्रकाशन ,
*भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का दौरा एवं 9 राज्यों में समिति गठन ,
पश्चिम बंगाल-- कोलकाता ,हावड़ा ,खड़गपुर, गरबेटा ,पुरुलिया, बांकुड़ा, आसनसोल ,रानीगंज, मेदनीपुर, मालदा ,दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, (विशेष सहयोग---- श्रीमती सावित्री बेरीवाल, श्रीमती कुसुम डीडवानिया ,श्रीमती विमला डोकानिया, श्री लोकनाथ डोकानिया )
छत्तीसगढ़-- बाराद्वार, शक्ति ,खरसिया ,चांपा, रायगढ़, कोरबा, (विशेष सहयोग-- श्रीमती शांता पटवारी )
कर्नाटका -- विशाखापट्टनम ,बेंगलुरु, विजयनगरम
केरल --कोचीन,
तमिलनाडु --मद्रास( विशेष सहयोग-- श्रीमती सुशीला फरमानिया, श्रीमती गायत्री अग्रवाल, श्रीमती सावित्री बेरीवाल )
असम _गुवाहाटी (विशेष सहयोग --श्रीमती सुशीला फरमानिया, श्रीमती सावित्री बेरीवाल)
गुजरात__ अहमदाबाद, सूरत( विशेष सहयोग --श्री श्याम पंसारी ,श्रीमती रामकली सराफ )
महाराष्ट्र _अकोला, खामगांव, जलगांव, धुले ,औरंगाबाद,( विशेष सहयोग---- श्रीमती सुषमा ओझा, श्रीमती पुष्पा सराफ श्रीमती शांता पटवारी )
राजस्थान_ जोधपुर, बीकानेर ,सीकर, झुंझुनू ,जयपुर, (विशेष सहयोग--- श्री हजारीमल ओझा, श्रीमती सुषमा ओझा, श्रीमती गोमती पाटोदिया)
उड़ीसा_कांटाबाजी ,केसिंगा ,जैपुर, बरगढ़ ,राउरकेला ,राजगांगपुर, बीरमित्रापुर देवगढ़ ,जूनागढ़, अंगुल, पुरी , ढेंकानाल एवं अन्य
बिहार__ जमशेदपुर, घाटशिला, चाईबासा, रामगढ़, पटना, चक्रधरपुर।
*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संविधान की रचना ,
*उड़ीसा में आए विनाशकारी तूफान से पीड़ित लोगों के लिए भुवनेश्वर के नजदीक एक विद्यालय की स्थापना,( विशेष सहयोग ---भुवनेश्वर मारवाड़ी महिला समिति)
*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के स्मरणीय नवम अधिवेशन का राउरकेला में आयोजन,
(विशेष सहयोग--- मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला)

2000- 2002 के विशिष्ट कार्यों की झलक
*भारतवर्ष के जिन राज्यों में मारवाड़ी महिला समिति की इकाई है, उन राज्यों का राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं सचिव द्वारा दौरा।
*114 नई शाखाओं का राष्ट्रीय अध्यक्षा,प्रान्तीयअध्यक्षा एवं शाखा अध्यक्षा द्वारा गठन ।
*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वेबसाइट लांच की गई। इस पर महिला सम्मेलन का संक्षिप्त इतिहास, संविधान के मुख्य अंश, गतिविधियों के मुख्य अंश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपूर्ण सूची, प्रांतीय अध्यक्षाओं के तथा स्थानीय शाखा अध्यक्ष के नाम तथा पते की सूची दर्ज है।
* अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन संख्या 85 आवंटित हुई है।
* अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोष संग्रह हेतु राष्ट्रीय स्तर पर उपहार पत्र निर्गत योजना जारी कर कुछ फन्ड संग्रहित किया गया। इसमें बची हुई राशि निश्चित जमा सावधि खाते में जमा कर दी गई।
* अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के निजी कोष संग्रह हेतु A.T.G. exemption का कार्य संपादित हुआ।




















Heading 1




