2018 - 2020 रिपोर्ट
हम एक काम अनेक

राष्ट्रीय पदाधिकारी

श्रीमती उषा किरण टिबडेवाल
राष्ट्रीय अध्यक्षा

श्रीमती पुष्पा गोलछा
राष्ट्रीय सचिव

श्रीमती शर्मिला भूतोडिया
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष







Report 2018 - 2020
-
सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन रांची शाखा से राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख नीराजी बथवाल के सहयोग से रिन्यू कराया गया।
-
सम्मेलन का लोगो जमशेदपुर शाखा से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जया जी डोकानिया के सहयोग से रजिस्ट्रेशन कराया गया।
-
सम्मेलन की पत्रिका- संकल्प -का नाम बदल कर-नव-संकल्प किया गया एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती पुष्पा गोलछा के सहयोग से नव संकल्प नाम का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
-
सम्मेलन की वेबसाइट राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती शर्मिला भूतोड़िया के सहयोग से खोली गई। हर शाखा को देने के लिए सभी प्रांतों को संबंध शाखा प्रमाण पत्र दिया गया।
-
अंगदान के क्षेत्र में अग्रगण्य एन.जी.ओ. मोहन फाउंडेशन के साथ राष्ट्रीय अंगदान देहदान प्रमुख श्रीमती संध्या अग्रवाल के सहयोग से एफिलेशन किया गया ।


पश्चिम बंगाल की उत्तर कोलकाता शाखा के आतिथ्य में25 जुलाई 2018 को कोलकाता में प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जो कि काफी सफल रहा।

द्वित्तीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिनांक 15 -3- 2019 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में रायपुर शाखा के आतिथ्य में बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

-
सम्मेलन के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर वाककला प्रतियोगिता कराई गई। जो कि पहले शाखा स्तर पर हुई, फिर प्रांतीय स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर, छत्तीसगढ़ में , द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ,रायपुर शाखा के आतिथ्य में आयोजित की गई। सहभागिता निभाई छत्तीसगढ़ की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा महामिया ने और सहयोग दिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नमिता जालान ने। इस प्रतियोगिता में इन बहनों ने भाग लिया-
-
असम से श्रीमती निशा अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा जाजोदिया, पश्चिम बंगाल से श्रीमती कीर्ति खेतान एवं श्रीमती रंजू अग्रवाल, छत्तीसगढ़ से श्रीमती सरोज सोनालिया एवं सुमन अग्रवाल, मध्यप्रदेश से कविता जोशी एवं डॉक्टर रुचिका खंडेलवाल, उड़ीसा से श्रीमती बरखा गुप्ता एवं श्रीमती मनीता पवार, महाराष्ट्र से श्रीमती माधुरी मोदी, झारखंड से श्रीमती मंजू बगड़िया एवं बिहार से श्रीमती केसरी।
विजेता के नाम इस प्रकार है-
1. मध्य प्रदेश --उज्जैन महानंदा शाखा से डॉक्टर रुचिका खंडेलवाल
2. पश्चिम बंगाल --दुर्गापुर से श्रीमती रंजू अग्रवाल
3. मध्य प्रदेश --देवास शाखा से श्रीमती कविता जोशी
4. महाराष्ट्र --माधुरी मोदी ,
5. छत्तीसगढ़ ---शक्ति शाखा से सुमन अग्रवाल।
-
पहली बार राष्ट्रीय अंगदान नाट्य प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 69 शाखाओं ने भाग लिया। 10 शाखाओं को अति उत्कृष्ट और 10 शाखाओं को उत्कृष्ट घोषित किया गया। इस प्रकल्प को कार्यान्वित करने में सहयोग दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कुमकुम अग्रवाल एवं राष्ट्रीय अंग दान नेत्रदान प्रमुख श्रीमती संध्या अग्रवाल ने।
अति उत्कृष्ट उत्कृष्ट
असम--गोलाघाट जोरहाट
बंगाल-खड़गपुर रघुनाथपुर
बेनाचिटी आसनसोल
उड़ीसा-खेततराजपुर बरगढ
राजगंगपुर राउरकेला
बिहार। पटना मुंगेर
समस्तीपुर
झारखंड गोविंदपुर। धनबाद
मध्य प्रदेश। इंदौर पूर्वी। गुना
महाराष्ट्र। नागपुर। पारोला
छत्तीसगढ़। कोरबा
पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर चित्र प्रदर्शन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें हर शाखा को अपनी 2 साल की गतिविधियों को 3 मिनट के एक वीडियो में दिखाना था। इसके लिए 117 शाखाओं की प्रविष्टियां आई। जिसमें टॉप 5 केटेगरी में सात शाखाओं को चुना गया एवं बाद की टॉप 10 कैटेगरी में 13 शाखाओं को चुना गया। इस प्रकल्प की चेयरमैन रही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा अग्रवाल एवं राष्ट्रीय पूर्वांचल प्रमुख श्रीमती मधु सिंघानिया।
टॉप 5 कैटेगरी:
विजेता---खेतराजपुर
उपविजेता--नियामतपुर
उपविजेता--गोलाघाट जमशेदपुर ,दुर्गापुर सिटी सेंटर, रांची, कोरबा
टॉप 10 कैटेगरी:
जलगांव ,आसनसोल ,बेलगांव, पूर्वी इंदौर ,नागपुर ,दरभंगा, भुवनेश्वर , मोग पैर चेन्नई, खंडवा ,रोहिणी दिल्ली, रामनगर प्रतापगढ़ ,अहमदाबाद
-
बनाओ कल सुनहरा--नामक बाल पत्रिका राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख श्रीमती सुशीला फरमानिया के सहयोग से निकाली गई जिसे लिखा था धनबाद की श्रीमती अनीता निशब्द ने। इस पत्रिका की 5000 कॉपी छपी और विभिन्न प्रांतों में सदस्यों ने खरीद कर इसे वितरण किया। इसमें लिखी कई कविताओं को गाकर ऑडियो बना कर सबको भेजा गया और मां सरस्वती पर लिखी एक कविता को सुशीला जी ने वीडियो बनाकर पेश किया।




-
पूरे सत्र में सम्मेलन की चार पत्रिका प्रकाशित की गई। 1संकल्प, 2 नव- संकल्प और 1 महा- नव संकल्प।
-
राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख नीराजी बथवाल ने संकल्प समाचार नामक दो पत्र निकाले।
-
विभिन्न प्रांतों द्वारा पत्रिका प्रकाशन-- संगिनी- उड़ीसा ,पहचान- पश्चिम बंगाल, विविधा- झारखंड
-
प्रांतों द्वारा प्रकाशित डायरेक्टरी- महक -मध्य प्रदेश ,संबंध सेतु, प्रकल्प विवरण, दिशा निर्देश एवं कैलेंडर -उड़ीसा ,संपर्क सूत्र- असम, डायरेक्टरी -झारखंड,
-
डायरेक्टरी प्रकाशन शाखा द्वारा-- तिनसुकिया --असम, जलगांव- महाराष्ट्र ,खेतराजपुर ,संबलपुर, राउरकेला --उड़ीसा,
-
सम्मेलन के इतिहास में पहली बार लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करने को राष्ट्रीय स्तर पर बृहद रूप में अंगदान जागरूकता रैली निकाली गई ।यह रैली 31 अगस्त2019 को सुबह 9बजे से शाम 5 बजे के बीच निकाली गई। 18 प्रांतों की 227 शाखाओं ने इसमें भाग लिया। 16,108 महिलाओं ने हिस्सा लिया। यह रैली इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की Mass Attempt की केटेगरी में the largest rally across States for a noble cause of organ donation के नाम से दर्ज हो गई। यह एक ऐतिहासिक जीत थी, एक अनूठी पहल थी। इस प्रकल्प की चेयरमैन बनी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती उषा किरण टिबरेवाल एवं राष्ट्रीय अंगदान देहदान प्रमुख श्रीमती संध्या अग्रवाल और कोचेयरमैन बनी कटक की श्रीमती रितु मोढा।
अंगदान जागरूकता रैली


अविस्मरणीय पल - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लेते हुए




-
बलात्कार कांड के आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत लिए गए करिब 1,00,000 हस्ताक्षरों की कॉपी भारत के राष्ट्रपति महोदय को सौंपी गई।
-
सभी प्रांतों का दौरा किया गया।
-
चार नए प्रांतों का गठन किया गया:
1. उत्तर प्रदेश.... श्रीमती मंजू बगड़िया ,नीराजी बथवाल एवं श्रीमती संगीता खंडेलवाल के सहयोग से
2. तेलंगाना.. श्रीमती प्रभा पाडिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती लता अग्रवाल एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया डोकानिया के सहयोग से
3.. राजस्थान ..श्रीमती मंजू बगड़िया एवं राष्ट्रीय पश्चिमाञ्चल प्रमुख श्रीमती सुमन मुंदड़ा के सहयोग से
4.. उत्तराखंड ..श्रीमती चंदा संतुका एवं राष्ट्रीय उत्तरांचल प्रमुख श्रीमती अंजू सरावगी के सहयोग से।
-
कोरोना आपदा से लड़ने के लिए विभिन्न शाखाओं ने अपनी अपनी तरफ से सहयोग दिया। उनमें से कुछ इस प्रकार है........ झारखंड की जमशेदपुर शाखा ने पीएम केयर फंड में 200000 रुपए दिए ओडिशा की बरगढ़ शाखा ने ओडिशा चीफ मिनिस्टर फंड में 250000 रुपए दिए।
-
मार्च 2020 तक,
विभिन्न प्रांत .. 19 प्रांत,
शाखा सूची = 405
असम- 33 ,महाराष्ट्र -44, पश्चिम बंगाल -33, बिहार- 38, छत्तीसगढ़ -29,झारखंड -54, उड़ीसा- 69, मध्य प्रदेश -41, मेघालय -5, कर्नाटक -11,राजस्थान-7, गुजरात -5, हरियाणा -1, उत्तर प्रदेश -7,उत्तराखंड -5, आंध्र प्रदेश -2, तेलंगाना- 13, तमिलनाडु -5, दिल्ली- 3
19 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 19 वां राष्ट्रीय अधिवेशन असम की प्रागैतिहासिक नगरी ,तेजपुर में 19 एवं 20 मार्च 2020 को तेजपुर शाखा के आतिथ्य में होना निश्चित हुआ था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सिर्फ 5 दिन पहले इसे स्थगित करना पड़ा। आखिरकर साल भर बाद 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस पर काफी कोशिशों के बाद यह अधिवेशन तेजपुर के डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि थे श्री अशोकजी सिंघल एम.एल.ए. (ढेकियाजुली) एवं विशिष्ट अतिथि थे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाजी पंसारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदाजी लाखोटिया। काफी प्रांतों से बहनें अधिवेशन में शामिल होने को पधारी । लेकिन जो उपस्थिति 2020 मार्च में होने वाली थी वह कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण नहीं हो पाई। लेकिन फिर भी प्रेमाजी ,शारदाजी की उपस्थिति में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षा उषा किरण जी टिबडेवाल ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव पुष्पा जी गोलछा एवं तेजपुर शाखा की बहनों के सहयोग से बहुत कुशलतापूर्वक 19 में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। चित्रलेखा उद्यान के सुरम्य वातावरण में अधिवेशन की शुरुआत-- नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति-- के उद्घोष के साथ हुई। उषा किरण जी के हाथों में राष्ट्रीय झंडा था और विभिन्न प्रांतीय अध्यक्षाएं अपने अपने प्रांत के झंडे के साथ अपने प्रांत का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
सत्र की शुरुआत तीन बार ॐ के उच्चारण तथा राष्ट्रीय प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद शाखा की सभी बहनों द्वारा एक स्वागत एवं आह्वान गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसे लिखा और कंपोज किया था राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा किरण जी ने और गाया श्रीमती मधुजी झंवर एवं श्रीमती ज्योतिजी सराफ ने।
मंच का संचालन किया पूर्व राष्ट्रीय सचिव पुष्पा जी गोलछा ने।
गणेश वंदना के बाद सभी अतिथियों का, बहनों का स्वागत किया गया तेजपुर शाखा अध्यक्ष सुशीला जी दुग्गड एवं उषा किरण जी द्वारा।
उषा किरण जी, प्रेमा जी, शारदा जी एवं अशोक जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को समाज विकास की विभिन्न परियोजनाओं में लगे रहने के लिए प्रेरित किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वेबसाइट www.abmms.net जो उषा किरण जी ने कोषाध्यक्ष शम्मीजी भूतोडिया के बेटे तीर्थ भूतोड़िया के सहयोग से बनाई, उसे अशोक जी के साथ मिलकर लांच किया गया।
उषा किरण जी एवं अंगदान नेत्रदान प्रमुख संध्या जी अग्रवाल ने अशोक जी सिंगल के हाथों एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ग्रहण किया।
3 महिलाओं को महिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
1. संध्या जी अग्रवाल (कटक)
2. रितुजी राठी (सूरत)
3. विनीताजी जैन (असम)
इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ । विभिन्न शाखाओं, सदस्याओं एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को 2018- 20 में किए गए उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा किरण जी को स्वर्गीय सुशीला सिंघी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा जी लखोटिया एवं झारखंड की प्रांतीय अध्यक्ष रेनूजी दूधानी एवं पश्चिम बंगाल की प्रांतीय अध्यक्ष रेनूजी अग्रवाल को ससम्मान मंच पर लाकर क्राउन एवं शेसेज पहनाए गए।
संयोजिका पुष्पाजी गोलछा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। साथ ही राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।
संध्या 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ।
उषा किरण जी द्वारा लिखित एवं निर्देशित डांस ड्रामा 'तेजपुर की प्रेम कहानी 'जो उषा अनिरुद्ध की कहानी पर आधारित था, का सफल मंचन किया गया। बिहू गीत एवं डांस की प्रस्तुति हुई। गोआलपाड़िया डांस, राजस्थानी डांस ने सबका मन मोह लिया। अंत में गायक सुखिंदर सिंह एवं टीम के द्वारा गाए हुए गीतों पर सब झूम उठे।
विवरणिका निकाली गई।




विभिन्न प्रांतों के दौरे
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती उषा किरण टिबडेवाल और राष्ट्रीय सचिव श्रीमती पुष्पा गोलछा के द्वारा 2018-20 में विभिन्न प्रांतों के दौरे किए गए जो इस प्रकार है.....
मेघालय का दौरा 16 अप्रैल 2018 , शिलांग में स्थित पांच शाखाओं के साथ बैठक।


असम का दौरा 4 जून से 11 जून 2018--, गोहाटी की दो शाखा, डिब्रूगढ़ की दो शाखा, नाहर कटिया, दूमदूमा, मोरान ,नाजीरा, सिमलगुड़ी, सोनारी ,शिवसागर, बरपथार ,सरूपथार ,मरियानी, तिताबर ,जोरहाट ,गोलाघाट, देर गांव ,बोकाखात, नौगांव, तेजपुर बोगाईगांव ,नलबाड़ी, रंगिया, पाठशा ला, डबकामतुली, आमगुडी, तिनसुकिया शाखाओं का दौरा। असम प्रदेश के जोरहाट शहर में 8 जनवरी 2020 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।

राजस्थान 10 जुलाई को जयपुर शाखा के साथ बैठक,


पश्चिम बंगाल का दौरा 24से30जुलाई--- 24 जुलाई 2018 कई बहनों के साथ अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जी सराफ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात, 25 जुलाई को उत्तर कोलकाता शाखा के आतिथ्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, कोलकाता की तीन शाखा, खड़कपुर, दुर्गापुर की तीन शाखा, पानागढ़, रानीगंज, आसनसोल, नियामतपुर ,बराकर, रघुनाथपुर, काशीपुर ,बांकुरा ,झालदा, पुरुलिया शाखाओं का दौरा एवं नई शाखा विष्णुपुर का गठन । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर में 16 दिसंबर 2019 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया ।



.jpeg)

.jpeg)



बिहार--31 जुलाई से 4 अगस्त तक दौरा-- पटना, पटना सिटी, हाजीपुर ,समस्तीपुर ,लहेरिया सराय, दरभंगा ,राजनगर, जयनगर, मधुबनी, सीतामढ़ी शाखाओं का दौरा। बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी शहर में 19 दिसंबर 2019 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।

गुजरात-- 10 सितंबर 2018 सूरत शाखा का दौरा, 15 सितंबर अहमदाबाद में प्रथम कार्यकारिणी बैठक


उत्तर प्रदेश-- 17 सितंबर बनारस शाखा का दौरा

ओडिशा-- 3 जनवरी से 7 जनवरी 2019 तक दौरा-- भुवनेश्वर, कटक की तीन शाखा, बालेश्वर ,भद्रक, जयपुर रोड ,पुरी, जटनी, खुरदा, राउरकेला, संबलपुर, खेततराजपुर, बुढाराजा, संबलपुर सृजन, शाखाओं का दौरा ।ओडिशा प्रदेश के बरगढ़ शहर में 23 दिसंबर 2019 को हुए द्विवार्षिक प्रान्तीय अधिवेशन में भाग लिया।




आंध्र प्रदेश- 8 से 9 जनवरी 2019-- विशाखापट्टनम शाखा का दौरा


महाराष्ट्र- 11से 14 फरवरी 2019 तक दौरा--नागपुर, अमरावती ,अचलपुर, परतवाडा, यवतमाल, अकोला ,खामगांव, आकोट ,जलगांव ,औरंगाबाद, पारोला ,नजीराबाद, हिंगोली, वाशीम शाखाओं का दौरा एवं धामनगांव औद्या नागनाथ दो नयी शाखाओं का गठन, हैदराबाद-15 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय प्रोढ सेवा प्रमुख पुष्पा जी सुराणा के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज जी बजाज से मुलाकात एवं उनके कालेज का अवलोकन । महाराष्ट्र प्रदेश के अकोला शहर मे 2 और 3 जनवरी 2020 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।




कर्नाटक- 17 फरवरी 2019 शाहाबाद शाखा का दौरा एवं बैठक जहां बाड़ी, गुलबर्गा ,भावकी, यादगीर चार शाखाएं आई।

तमिलनाडु-- 19 एवं 20 फरवरी 2019 तक दौरा-- चेन्नई में चेन्नई, चेन्नई मिंट, मोगपैर, सेलम शाखाओं से मुलाकात, कोयंबटूर शाखा का दौरा

मध्य प्रदेश-- 21 से 24 फरवरी 2019 तक दौरा--इंदौर पूर्वी द्वारा पहली जोनल मीटिंग जहां इंदौर पश्चिमाञ्चल, इंदौर समन्वय, महू, किशनगंज, धार ,सेंधवा ,अमझेरा, देवास सहित नौ शाखाएं थी। हरदा शाखा द्वारा दूसरी जोनल मीटिंग जहां खरगोन बुरहानपुर, टिमरनी ,छनेरा, खंडवा 6 शाखाओं से मिलना हुआ। गुना शाखा द्वारा तीसरी जोनल मीटिंग जहां ब्यावर ,शिवपुरी शाखाएं मौजूद थी ।उज्जैन महानंदा शाखा द्वारा चौथी जोनल मीटिंग जहां उज्जैन प्रमुख, उज्जैन पश्चिमाञ्चल ,सीहोर, नीमच, नागदा ,नागदा बिरलाग्राम -7 शाखायें थी। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 4 जनवरी 2020 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।




झारखंड--10से14 मार्च 2019 तक दौरा--रांची, धनबाद, जामतारा, पालाजोरी, गोहा, देवघर, गिरिडीह ,मधुपुर, शाखाओं का दौरा, गिरिडीह में सरिया और पच्चमा शाखा से, धनबाद में झरिया, गोविंदपुर ,कर केंद्र शाखाओं से मुलाकात एवं तीन नई शाखा चुटिया, मिहीजाम, फतेहपुर का गठन, 14 मार्च जमशेदपुर में आयोजित द्वित्तीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया जहां 24 शाखाएं उपस्थित थी। झारखंड प्रदेश के धनबाद शह र में 17 और 18 दिसंबर 2019 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।




दिल्ली का दौरा 25 मई 2019


छत्तीसगढ़ -15 से 18 मार्च 2019 तक दौरा- 15 मार्च को रायपुर शाखा के आतिथ्य में द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, सांध्य बेला में राष्ट्रीय वाक् कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चंद्रपुर, बसना, कोरबा ,जामतारा ,शक्ति, जूट मिल जोन रायगढ़ एवं रायगढ़ शाखाओं का दौरा ,बाकी मोगरा, बालको शाखाओं से मुलाकात एवं नैला एवं कटघोरा दो शाखाओं का गठन
ओडिशा--19 मार्च बरगढ़ शाखा का दौरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ शहर में 22 दिसंबर 2019 को हुए द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया।

We believe all women can embrace who they are,
can define their future, and can change the world.
हमारा उद्देश्य
-
सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं का सर्वांगीण विकास करना एवं समाज की नारी शक्ति को संगठित करना है।
-
कार्यक्षेत्र मुख्यतः महिलाओं के द्वारा एवं महिलाओं के लिए होगा।
-
सामाजिक कुरीतियों को दूर करना परंपराओं का पुनः अवलोकन कर युग के अनुरूप प्रगतिशील मार्ग अपनाना।
-
देश के सभी प्रदेशों में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की इकाइयों का गठन करना। प्रत्येक प्रदेश के जिस जिस शहर या गांव में मारवाड़ी परिवार बसते हो वहां सम्मेलन की स्थानीय समितियों का गठन करना।
-
महिला शिक्षा संस्थानों, टेक्निकल एजुकेशन ,विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्ति आदि दिशा में महिलाओं को आगे बढ़ाना।


हमारा विजन
लड़कियां ,महिलाएं शिक्षित हो, उनका बौद्धिक विकास हो, वो पुरुषों के समकक्ष खड़े होने में सक्षम हो।
बहनों को समाज के बौद्धिक, शैक्षणिक ,प्रशासनिक, राजनीतिक ,साहित्य, संगीत, कला एवं संस्कृति आदि क्षेत्रों की ओर उन्मुख करना। परंपराओं का अवलोकन कर युग के अनुरूप जीवन शैली पर चिंतन मनन कर प्रगतिशील मार्ग को अपनाना। समाज के विकास में पूर्ण योगदान देना।
बच्चों और महिलाओं में चेतना लाने के लिए समय-समय पर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक संगोष्ठीयों का आयोजन करना या करवाना।
सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करना या करवाना।
निशुल्क कानूनी सलाह केंद्र की स्थापना का प्रयास करना।
विकलांग बच्चों को राहत देने का प्रयास करना या करवाना।